5 तरीको से आप अपने सोने व् चाँदी की ज्वेलरी को घर में सुरक्षित कैसे रखे।
- mangalmjewellers
- 18 अग॰ 2021
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 21 अग॰ 2021
सोने व् चाँदी की ज्वेलरी को सुरक्षित कैसे रखे।
हम सोने व् चाँदी के आभूषणों को खरीदते है , बहुत महंगे आते है ,फिर भी कुछ की शाइन चली जाती है ,कुछ मेल के कारण काले हो जाते है , कुछ ही दिन पहनते है , और उनकी चमक भी काम हो जाती है , या तो रखे रखे ही डाउन होजाती है। तो हम किस तरह से ज्वेलरी को सुरक्षित रख सकते है।

1. चाँदी की ज्वेलरी ( silver jewellery )काली हो जाती है , इसका कारन पसीना होता है , किसी के पास चाँदी काली हो जाती है ,और किसी केपास नहीं हमारी भाषा में बोले तो , किसी व्यक्ति का पसिना खारा और किसी का मीठा ,जिनका पसीना मीठा होता है ,उनके पास चाँदी जल्दी काली पड़ जाती है।
और चाँदी की jewellery जाता है लरी को चमकाने के लिए , हम टूथपेस्ट जो हम डेली उपयोग करते है ,उससे अच्छे से साफ कर सकते है।
आपके शहर में आज सोने व चांदी का भाव ( gold price today )क्या है , रोज जानने के लिए
आप हमारा एप्लीकेशन malngalm jewellers download कर सकते है , वो भी फ्री में .....
Link नीचे दी गई है ...
2. सोने व् चाँदी gold and silver jewellery के आभूषण प्लास्टिक की थैली , या प्लास्टिक के डब्बे में न रखें , क्यों की प्लास्टिक डब्बे में रखने से अम्लीय क्रिया होती है , और आभूषण ख़राब होते है , उनका कलर चेंज हो जाता है।
3. gold jewellery & silver को कपडे में लपेट कर रखे ,नमी व् आद्रता से बचाए।

मंगलम ज्वैलर्स धामनोद
पता- पुराने बस स्टेशन के पास राजेश जनरल स्टोर के ऊपर धामनोद (पल्स शोरूम के पास )
मो.7000816256
4 . gold jewellery को हल्दी के गर्म पानी से साफ करे।
5. gold & silver jewellery को व्यवस्थित पैकेट में रखे है , ताकि ज्वेलरी टूटे नहीं।
इस तरह आप अपनी गोल्ड & सिल्वर ज्वेलरी को साफ और सुरक्षित रख सकते है ,
आपको पोस्ट पसनद आई , हो तो अपने परिवार , दोस्तों , और रिश्तेदारों को शेयर जरूर करे , ताकि वो भी अपनी अमूल्य ज्वेलरी को सुरक्षित रख सके।
धन्यवाद ( आपका दिन शुभ हो )
Free registration
सोने व चांदी की डैली जानकारी के लिए फ्री रजिस्टर करें ...
Comments