भारत में सोने को बहुत महत्व दिया जाता है , किसी की शादी हो , सगाई हो , किसी annivesary gift देना हो , बच्चे का मुण्डन संस्कार हो , गोद भराई हो ,या किसी को birthday gift देना हो।
पर सोना हमारी लाइफ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , क्यों की जब हमे जरूरी काम में पैसे की जरूरत होती है ,तो हमे तत्काल सोने से पेमेंट मिल जाता है , पर एक समस्या से सबको गुजरना पड़ता है , मेरे gold price कम क्यों , या मेरे GOLD PRICE कम क्यों दे रहे है।
पर सोना हमारी लाइफ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , क्यों की जब हमे जरूरी काम में पैसे की जरूरत होती है ,तो हमे तत्काल सोने से पेमेंट मिल जाता है , पर एक समस्या से सबको गुजरना पड़ता है , मेरे सोने का भाव कम क्यों , या मेरे सोने के पैसे कम क्यों दे रहे है।
आपके शहर dhamnod में आज सोने व चांदी का भाव क्या है , रोज जानने के लिए
आप हमारा एप्लीकेशन malngalm jewellers download कर सकते है , वो भी फ्री में .....
Link नीचे दी गई है ...
इस बात को हम आज समझेँगे ऐसा क्यों ?
सोने की ज्वेलरी को बनने में की कुछ प्रोसेस को हम समझते है -
पुराने सोने की कीमत कम क्यों _
5 कारण आपकी सोने की ज्वेलरी कम भाव में क्यों जाती है-
1 . पहले तो खदानों से सोना निकलता है , और वह प्रॉसेसिंग से साफ किया जाता है , और उसमे कुछ खर्च लगता है , तो पहले तो उनका भी कुछ प्रॉफिट निकला जाता, फिर यह बड़े स्टॉकिस्ट को सेल किया जाता है।
2 . बड़े स्टॉकिस्ट सोने को gold jewellery manufturer को सेल करते है , फिर उनका कुछ profit होता है, औऱ साथ ही जो इन ज्वेलरी को बनाते है , उनका making charge भी ऐड होता है।
मंगलम ज्वैलर्स धामनोद
पता- पुराने बस स्टेशन के पास राजेश जनरल स्टोर के ऊपर धामनोद (पल्स शोरूम के पास )
मो.7000816256
3 . gold jewellery manufaturer फिर jewellery बनाकर big jewellery wholesaler को सेल करते है। फिर उनका प्रॉफिट होता है।
4 . big jewellery wholesaler से gold jewellery आपके gold retailer (आपके सोनीजी ) के पास जाती है , और big jewellery wholesaler वह भी अपना प्रॉफिट जोड़ता है।
5 .फिर लास्ट में आप अपने jeweller के पास से jewellery खरीदते हो।
6 . ओर साथ मे GST भी लगता है , आभूषणों पर ।
और इस तरह जब आप gold jewellery sale करने जाते हो , तो कम पैसे आते है। क्यों इतने लोगो का जो प्रॉफिट जोड़ा होता है , manufacturer , wholesaler , retailer इनका प्रॉफिट जब आप बेचते हो तो हट जाता है , ओर सिर्फ सोने की मूल कीमत आपको मिलती है , इसलिए आपको लगता है , की हमारे gold की कीमत हमे कम मिली है ।
इस तरह beautiful jewellery आपतक पहुचती है , इसमें कुछ प्रोसेस चेंज होती है , बस हमने आपको समझाने के लिए ये एक छोटा प्रयास किया है।
पोस्ट अच्छी लगी हो ,तो यह जानकरी अपने परिवार , रिश्तेदार , दोस्तों को जरूर शेयर करे ,उन्हें भी इस बारे जानकारी मिलेगी।
और कुछ गोल्ड संबधित जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताये , हम आपके सवालो के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद ( आपका दिन शुभ हो )
Comments