जब हम राशि रत्न खरीदते है , तो बाते सामने आती है , की
1. हमे कोनसा रत्न पहनना चाहिए।
2. रत्न महंगा ले , या सस्ता ले ।
3. रत्न ओरिजनल होगा ,या नही
आज आपके सारे सवालों के जवाब , यहां मिल जाएंगे...
1. हमे कोनसा रत्न पहनना चाहिए -
राशि रत्न दो तरीके से देखे जाते है , एक तो हमारे नाम के अनुसार जिससे हमे बुलाया जाता है , जो रोज बोला जाता है , और सब लोग बोलते है , उस नाम के राशि रत्न पहने जाते है ,
और एक अपनी जन्म कुंडली के हिसाब से पहने जाते है , जिसमे तीन रत्न आते है , भाग्य रत्न , पुण्य रत्न और जीवन रत्न , ये अपनी कुंडली बताकर या आपका नाम , जनस्थान , जन्मका समय , जन्मदिनांक दिखाकर बताया जाता है.
पहले हम ये जाने रत्न हम क्यों पहनते है , क्यों की हमे पैसे में आरही रूकवते दूर हो , और हमारे पास अच्छा पैसा हो। ,और हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सके.
और हमारे परिवार में चल रहे , लड़ाई ,झगड़े खतम हो , और हमारे संबंध सबसे अच्छे रहे।
और हम सवस्थ रहे ।
2. रत्न महंगा ले , या सस्ता ले ।
हम रत्न सस्ता ले या महंगा सभी रत्न अपनी जगह काम करते है , जिस तरह नमक , नमक जो बड़े बड़े टुकड़ों में आता है , वो और जो नमक पैकिंग में अलग अलग कंपनी के नाम से आता है , वो , सभी के रेट अलग अलग होते है , लिकिन नमक का काम खाने को नमकीन करना ही है , हम कोई सा भी नमक डालेंगे खाना नमकीन ही होगा ।
उसी प्रकार हम रत्न महंगा ले या सस्ता ले काम वो एक ही तरह से करेगा , बस जिसकी जितनी कैपेबिलिटी या क्षमता है , वो उतना महंगा या सस्ता खरीद सकता है ।।
रत्न ओरिजनल होगा ,या नही
सस्ता रत्न भी ओरिजनल होगा , रत्न को हम अगर ये सोच कर खरीद रहे है , की सस्ता है , तो ओरिजनल नही है , तो यह आपका भ्रम है , क्यों की सस्ता है , तो उसकी बनावट और दिखने में कमजोर हो सकता है , पर उसका काम उतना ही करेगा ,जितना महंगा रत्न करेगा ।।
राशि रत्न की जानकारी के लिए whatapp या call करे 👇
Comments